ज्यादातर लोग सुशांत सिंह को उनके फिल्मी किरदारों की वजह से जानते हैं. लेकिन आज हम आपको सुशांत की कहानी उनकी बहन के नजरिये से दिखाएंगे. हम बताएंगे कि सुशांत की बहनें क्या सोचती हैं अपने छोटे भाई के बारे में, अपनी बहनों के बारे में सुशांत क्या कहते थे. सुशांत की बड़ी बहन मीतू सिंह राजपूत स्टेट लेवल क्रिकेटर रह चुकी हैं. मीतू को सुशांत अपने आदर्श के रूप में देखते थे. काय पो चे में सुशांत ने एक क्रिकेटर का किरदार निभाया था. बाद में सुशांत ने कहा था कि इस किरदार के लिए उन्हें अपनी दीदी मीतू से प्रेरणा मिली थी. देखें वीडियो.