scorecardresearch
 
Advertisement

वकील Vikas Singh से क्यों मिलीं Sushant Singh Rajput की बहनें?

वकील Vikas Singh से क्यों मिलीं Sushant Singh Rajput की बहनें?

सुशांत सिंह राजपूत केस दिन पर दिन पेचीदा होता जा रहा है. सीबीआई, ईडी और एनसीबी इस केस में अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही हैं. रिया चक्रवर्ती एंड फैमिली से भी लगातार पूछताछ जारी है. साथ ही सुशांत के करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है. इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की तीन बहनें नीतू, मीतू और प्रियंका वकील विकास सिंह से मिलीं.उन्होंने पूरे मामले पर उनसे बातचीत की. बता दें कि सुशांत की एक बहन प्रियंका और बहनोई दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत भी करते हैं. सुशांत के पिता के के सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा कि इस मामले में लगातार हो रहे डेवलपमेंट और कानूनी पहलुओं पर सुशांत की बहनों से बात हुई है. देखें वीडियो.

In a significant development in the Sushant Singh Rajput case, three sisters of the late actor met the family's lawyer Vikas Singh. It is also reported that Vikas Singh will hold a press conference on Wednesday on the ongoing probe into the actor's death where an important statement will be made. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement