सुशांत सिंह मामले में जांच अब सीबीआई को दे दी गई है. सीबीआई और मुंबई पुलिस के बीच तालमेल के लिए डीआईजी सीबीआई सुवेज हक को नोडल ऑफिसर बनाया गया है. लेकिन इस बीच बीजेपी नेता किरीट सौमैया ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. किरीट सौमौया ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि मुंबई पुलिस कमिश्नर और BMC कमिश्नर इस बार मुख्यमंत्री कार्यालय के पर्सनल सेक्रेटरी की तरह काम नहीं करेंगे. देखें वीडियो.
BJP leader Kirit Somaiya while talking about the CBI investigation in Sushant Singh case said that I hope this time Mumbai Police commissioner and BMC commissioner will not behave like the personal secretary of the Chief Minister Office.