सुशांत सिंह राजपूत मौत केस की जांच में सीबीआई की एंट्री हो चुकी है तो ईडी भी एक्शन में है. आज रिया के सीए से पूछताछ होगी, जबकि कल यानि 7 अगस्त को रिया ईडी के अफसरों के सामने होंगी. इस बीच गायब चल रही रिया मुंबई के अपने अपार्टमेंट में लौट आई हैं. बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती कुछ दिनों से किसी गुप्त जगह पर रह रही थीं. अब वे अपने अपार्टमेंट लौट आई हैं. ऐसे में 7 अगस्त को रिया ईडी की पूछताछ में भी शामिल हो सकती हैं. इस सिलसिले में ईडी का समन उन्हें पहले ही जा चुका है. देखें ये रिपोर्ट.
Rhea Chakraborty has returned to her Mumbai apartment Prime Rose. There are reports that Rhea was hiding at some secret place for few days but now she has returned back to her apartment. On August 7, Rhea can be interrogated by ED. ED has already summoned her.