सुशांत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती को लेकर जो खुलासे हो रहे हैं, वो हैरान करने वाले हैं. पारिवारिक सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि रिया और उनका परिवार सुशांत को मेंटल हॉस्पीटल भेजना चाहते थे, रिया लगातार सुशांत पर दबाव बनाती रहती थीं. नवंबर में तो सुशांत ने अपने घरवालों से बात भी की थी. कहा जाता है कि उन्होंने मदद मांगी थी. रिया नहीं चाहती थीं कि सुशांत अपने घरवालों से मिलें. ये सुशांत के चंडीगढ़ दौरे से भी साफ हो जाता है. जनवरी में सुशांत अपनी बहन के पास चंडीगढ़ गए थे तो रिया ने महज 5 दिनों में 25 कॉल किए थे, और उन पर मुंबई लौटने का दबाव बनाया था.