scorecardresearch
 
Advertisement

'हर-हर महादेव', देखें सुशांत केस पर SC के फैसले पर क्या बोले रवि किशन

'हर-हर महादेव', देखें सुशांत केस पर SC के फैसले पर क्या बोले रवि किशन

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है. सुशांत सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने आजतक से बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि ये आत्महत्या नहीं है. अचानक ये सब सुशांत नहीं कर सकता है. वो बिहार का बेटा था. वो ऐसा काम नहीं कर सकता. अब सीबीआई जांच से सभी पर्त खुलेंगी. सारा सच सामने आएगा. देखें और क्या बोले रवि किशन.

Actor Ravi Kishan on Wednesday welcomed the Supreme Court order paving the way for a CBI probe into the death of Bollywood actor Sushant Singh Rajput. Ravi Kishan said that I do not think that Sushant could commit suicide.

Advertisement
Advertisement