जिसे प्यार से सुशांत सिंह राजपूत लल्लू, बेबो और सर बुलाते थे, वो रिया का परिवार, सुशांत की खुदकुशी पर मौत के घेरे में है. इस केस में नए-नए खुलासे रोज होते जा रहे हैं. आजतक के पास रिया की बीते 2 साल की इनकम टैक्स डिटेल्स हैं, आंकड़े कुछ ऐसे हैं जिससे रिया पर शक गहरा गया है. आज एक बार फिर रिया से हुई है पूछताछ. देखें वीडियो.