scorecardresearch
 
Advertisement

Video: सुशांत सुसाइड केस में डायरेक्टर महेश भट्ट से हुई दो घंटे पूछताछ!

Video: सुशांत सुसाइड केस में डायरेक्टर महेश भट्ट से हुई दो घंटे पूछताछ!

सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस की लोगों से पूछताछ जारी है. इसके लिए अब महेश भट्ट को बांद्रा पुलिस थाने बुलाया गया है. महेश भट्ट को मुंबई पुलिस ने थाने में आज दोपहर 12 बजे में हाजिर होने के लिए कहा था. सांताक्रूज के पुलिस स्टेशन में उनकी स्टेटमेंट को लगभग दो घंटों तक रिकॉर्ड किया गया. यहां उनके साथ मामले के जांच अधिकारी और अन्य टीम मौजूद रहे. सूत्र के मुताबिक अब महेश भट्ट थाने से निकलकर घर चले गए हैं. देखिए वीडियो.

The Mumbai Police is being questioned by many film fraternities in the Sushant Singh Rajput suicide case. Bollywood film director Mahesh Bhatt has now been called to Bandra Police Station. Director-Producer Mahesh Bhatt leaves from Santa Cruz Police Station, where he had come to record his statement in connection with actor Sushant Singh Rajput death case.

Advertisement
Advertisement