scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत की पड़ोसी के बयान ने बढ़ाया सस्पेंस! क्या है बयान की अहमियत

सुशांत की पड़ोसी के बयान ने बढ़ाया सस्पेंस! क्या है बयान की अहमियत

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई नए सिरे से पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अब सुशांत के बांद्रा स्थित बिल्डिंग में रहने वाली उनकी एक पड़ोसी महिला ने बड़ा खुलासा किया है. जिससे सुशांत की मौत का राज और गहरा गया है. सुशांत की बिल्डिंग में रहने वाली महिला ने बताया कि 13 जून की रात सुशांत के कमरे की लाइट बंद थी. कभी ऐसा नहीं होता था कि ऐसे लाइट बंद हो जाती थी. अक्सर सुबह 4 बजे तक सुशांत के कमरे की लाइट जलती थी. लेकिन उस दिन रात 10.30 बजे ही लाइट बंद हो गई थी. देखें वीडियो.

The CBI investigation in the death case of actor Sushant Singh Rajput is underway. Several crucial people are involved in the case and are pivotal for the CBI probe. Meanwhile, a statement made by the neighbor of Sushant Singh Rajput has brought a new twist in the case. Watch the video for full details.

Advertisement
Advertisement