बुधवार को श्रीनगर में हुए आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ. लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने सरकार से सवाल किया कि हम सिर्फ श्रद्धांजलि देते रहेंगे क्या? श्रद्धांजलि के वक्त सत्ता पक्ष के नेता सदन में मौजूद नहीं थे जिसपर आपत्ति जताते हुए सुषमा ने कहा कि श्रद्धांजलि के वक्त गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे सदन में मौजूद क्यों नहीं थे.