scorecardresearch
 
Advertisement

अलविदा! आज दोपहर 3 बजे होगी सुषमा स्वराज की अंतिम विदाई

अलविदा! आज दोपहर 3 बजे होगी सुषमा स्वराज की अंतिम विदाई

भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में एम्स में निधन हो गया. मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद बेहद नाजुक हालत में उन्हें रात 9 बजे एम्स लाया गया जहां उनका निधम हो गया. देर रात उनके पार्थिव शरीर को जंतर-मंतर स्थित उनके आवास पर लाया गया. आज सुबह अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा जिसके बाद दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.

Senior BJP leader and Former External Affairs Minister Sushma Swaraj, 67, passed away at AIIMS on Tuesday night after suffering a heart attack in the evening. Sushma Swaraj body has been taken to her home, Dhawan Deep Building, in Connaught Place, New Delhi. On Wednesday at 12pm, her body will be taken to BJP headquarters and the last rites will be performed at Lodhi Road Electric Crematorium at 3pm.

Advertisement
Advertisement