आम तौर पर संसद में सरकार के काम की जोरदार आलोचना का नजारा नजर आता है. लेकिन बुधवार को विपक्षी दल के कई सासंदों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ की. विपक्ष के सांसदों ने कहा कि विदेश मंत्रालय की सक्रियता के कारण उनके क्षेत्रों के कई बच्चे विदेश से छूटकर घर आ गए हैं.