scorecardresearch
 
Advertisement

इमरान खान इतने उदार हैं तो मसूद को सौंपे- सुषमा स्वराज

इमरान खान इतने उदार हैं तो मसूद को सौंपे- सुषमा स्वराज

आतंकी मसूद अजहर ग्लोबल आतंकी घोषित होने से बच गया. पाकिस्तान के बाद आतंक का खुलकर साथ दिया है चीन ने- यूएन में चीन के वीटो से बाकी देशों की कोशिशें नाकाम हो गई और मसूद ग्लोबल आतंकी घोषित होने से बच गया.  हालांकि अमेरिका ने साफ कर दिया कि चीन का रुख नहीं बदला तो और भी रास्ते हैं तो उधर भारत ने पाकिस्तान को चेता दिया कि इमरान इतने बडे़ नेता है तो मसूद को हवाले कर दें. साथ ही सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंक और बात साथ साथ नहीं चल सकती.

Masood Azhar has escaped the tag of a global terrorist because of China. China defended Masood Azhar by using its veto power. Because of the veto power of China, the attempt of other countries to declare Masood Azhar as global terrorist has gone in vain. Though, America has warned China that if they do not stop defending Masood, America will choose other options against Masood. Apart from this, Minister of External Affairs, Sushma Swaraj in a program attacked Imran Khan and said that, sometimes people say that he is a statesman, if he so generous, then he should handover Masood Azhar to India. Watch Video.

Advertisement
Advertisement