scorecardresearch
 
Advertisement

अलविदा सुषमा स्वराज... आज अंतिम संस्कार

अलविदा सुषमा स्वराज... आज अंतिम संस्कार

भारतीय राजनीति की दिग्गजों में शुमार पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब हमारे बीच नहीं हैं, देर रात सुषमा को हार्ट अटैक आया, उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया, मगर रात करीब 11 बजे के आस पास सुषमा स्वराज का निधन हो गया. सुषमा के निधन की खबर जैसे ही मालूम चली, पूरा देश शोक में डूब गया.

Senior BJP leader and former External Affairs Minister Sushma Swaraj, 67, passed away at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) on Tuesday night after suffering a heart attack in the evening. The senior BJP leader was brought to AIIMS at 10:15 PM and was straight away taken to the emergency ward.

Advertisement
Advertisement