राजस्थान में अलवर के रामगढ़ इलाके में ऑनर किलिंग की बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. रामगढ़ गांव के लोग शनिवार की सुबह जलने की बदबू से जागे. गांव के बाहरी इलाके में उन्हें एक शख्स का अधजला शव और एक युवती का पूरी तरह खाक शरीर मिला. गांववाले समझ नहीं पा रहे कि कौन इतनी सुबह दो लोगों के शवों को उपलों के ढेर में झोंक आग के हवाले कर चला गया. पुलिस भी पीड़ितों की पहचान के लिए लापता लोगों की सूची तैयार कर तलाश करेगी.