पश्चिम बंगाल के लालगढ़ में तृणमूल कांग्रेस की रैली में सुरक्षा के लिए भारी-भरकम इंतज़ाम के बावजूद एक संदिग्ध आदमी रैली के बीच घुस आया. सुरक्षाबलों ने उसे हिरासत में ले लिया. ये आदमी बुरक़ा पहन कर रैली में आ गया था.