scorecardresearch
 
Advertisement

निलंबित DSP देविंदर सिंह के आतंकी साथी का खुफ‍िया अड्डा बेनकाब

निलंबित DSP देविंदर सिंह के आतंकी साथी का खुफ‍िया अड्डा बेनकाब

जम्मू कश्मीर के निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह(Devinder Singh) की जिससे पूछताछ में हैरान कराने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. आजतक के पास उस आतंकी के खुफिया अड्डे की तस्वीर भी सामने आई है, जिसे देविंदर सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया था. पिछले जून में देविंदर चंडीगढ़ भी गया था. तो क्या चंडीगढ़ में भी वो कुछ खुराफात करने वाला था?

Advertisement
Advertisement