जम्मू कश्मीर के निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह(Devinder Singh) की जिससे पूछताछ में हैरान कराने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. आजतक के पास उस आतंकी के खुफिया अड्डे की तस्वीर भी सामने आई है, जिसे देविंदर सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया था. पिछले जून में देविंदर चंडीगढ़ भी गया था. तो क्या चंडीगढ़ में भी वो कुछ खुराफात करने वाला था?