अन्ना आंदोलन की एक बड़ी कर्णधार रहीं किरण बेदी ने बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी से ये इशारा मिल रहा है कि उन्हें दिल्ली चुनाव में बड़ी भूमिका मिल सकती है. देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने ये कहकर अपने ख्वाबों का भी इजहार कर दिया कि चालीस साल का उनका प्रशासनिक अनुभव है और उसके बूते वो दिल्ली का कायाकल्प करना चाहती हैं.
suspense over kiran bedi role in BJP