बिहार में पटना के गांधी मैदान में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस की स्वाभिमान रैली हुई. इस रैली में सोनिया गांधी, नीतीश कुमार और लालू यादव ने एक के बाद एक केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. काले धन पर लालू यादव ने मोदी पर जम कर तंज कसा और साथ ही मोदी के DNA बयान का जवाब दिया.
Swabhiman rally in bihar