महात्मा गांधी के जन्मदिन पर जिस स्वच्छ भारत अभियान का आगाज करने जा रही है मोदी सरकार, उसका बीज मंत्र बापू ने दिया था. जैसे साफ-सुथरे तन में सुंदर मन बसता है, वैसे ही साफ-सुथरे समाज के साथ सभ्य देश बनता है. इस मूलमंत्र पर बापू ने देश में सफाई अभियान दक्षिण अफ्रीका से लौटते ही शुरू कर दिया था. यानी साल 1915 में. इस बात को 100 साल हो गए. मगर बापू का वो अभियान आजादी के 67 साल बाद भी अधूरा है.
Swach Bharat: Narendra Modi will do a Mahatma Gandhi