मायावती ने बीएसपी से निष्कासित स्वामी प्रसाद मौर्य को गद्दार करार दिया है. अब स्वामी ने मायावती पर पलवार किया. लखनऊ में आजतक के खास प्रोग्राम पंचायत आजतक में वह बीएसपी सुप्रीमो पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी गद्दार तो खुद बहनजी हैं, जिन्होंने अंबेडकर और कांशीराम के आदर्शों के साथ गद्दारी की.