scorecardresearch
 
Advertisement

स्वामी विवेकानंद के विचार हमें यहां खींच लाते हैं- बेलूर मठ में PM मोदी

स्वामी विवेकानंद के विचार हमें यहां खींच लाते हैं- बेलूर मठ में PM मोदी

कोलकाता के बेलूर मठ में छात्रों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार, वाणी और व्यक्तित्व हमें यहां तक खींचकर ले आता है. लेकिन इस भूमि में आने के बाद माता शारदा देवी का आंचल हमें बस जाने के लिए एक मां का प्यार देता है. पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते समय और क्या बातें कहीं, जानने के लिए देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi on Sunday visited Belur Math in Bengal. While addressing the students in Belur Math, PM Modi said that Swami Vivekananda thoughts still inspire us. PM Modi also tried to defuse the fears over Citizenship Amendment Act (CAA) a day after he faced fierce protests in Kolkata. For more details watch this video.

Advertisement
Advertisement