उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने विधायकों और मंत्रियों से ही परेशान है. प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह ने बीयर बार का उद्घाटन कर सरकार को एक नए विवाद में घसीट लिया. तस्वीरें वायरल हुई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया और स्वाति सिंह को नोटिस जारी जवाब मांगा है. मुख्यमंत्री ने स्वाती सिंह से पूरे प्रकरण की जानकारी देने को कहा है.