'आज तक' से खास बातचीत में यूपी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि मंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा देने का फैसले से जनता के बीच एक अच्छा संदेश जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान भ्रष्टाचार जड़ तक चला गया है और उसे खत्म करने में थोड़ा वक्त लग सकता है.स्वाति सिंह बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी हैं और कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुई हैं. लखनऊ सेंट्रल से पहली बार की विधायक स्वाति सिंह को राज्य मंत्री (स्वत्रंत प्रभार) का जिम्मा दिया गया है और वो बीजेपी में प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष भी हैं.