देश में एक के बाद एक मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. लेनिन और पेरियार के बाद अब दक्षिण कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया है. लेफ्ट छात्रों पर मूर्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है. पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में भी लिया है. वहीं पीएम मोदी मूर्ति तोड़ने की घटनाओं से नाराज बताए जा रहे हैं. गृह मंत्रालय ने भी घटनाओं पर नाराजगी जाहिर की है और राज्य सरकारों को घटनाओं में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने के लिए एडवाइजरी दी है.