अयोध्या विवाद अभी भी अदालत से बाहर समझौते की बाट जोह रहा है. लेकिन इसी बीच शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के नए फॉर्मूले पर फिर से नया बवाल खड़ हो गया है. इस बार वसीम रिजवी ने अयोध्या ही नहीं बल्कि 8 दूसरे विवादित स्थलों का भी जिक्र किया है और मुस्लिम लॉ बोर्ड से चिट्ठी लिखकर मांग की है कि अगर ऐतिहासिक साक्ष्यों के मुताबिक मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बना है तो फिर वहां से मस्जिदों को हटा लेना चाहिए. जिसे मुस्लिम धर्मगुरुओं ने खारिज कर दिया है.