सीरिया में सौ से ज़्यादा बेगुनाहों की जान लेनेवाले केमिकल अटैक का रिएक्शन शुरू हो गया है. इस हमले को लेकर जहां दुनिया भर से सीरियाई हुकूमत पर लानत बरस रही है. वहीं अमेरिका ने तो सीधे सीरिया पर मिसाइलों से ही हमला बोल दिया है. गुरुवार को अमेरिका ने एक सीरियाई फ़ौजी एयरबेस पर एक के बाद एक 59 मिसाइलें दागी. लेकिन इतना होने के बावजूद सीरियाई सरकार ने अपने विद्रोहियों पर हमले कम नहीं किए हैं. ऐसे में इस टकराव का आख़िरी अंजाम क्या होगा, ये कोई नहीं जानता.