गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय सेना का सबसे मजबूत टैंक टी-90 भीष्म मुख्य आकर्षण होगा. रूस में निर्मित इस तीसरी पीढ़ी के टैंक को भारत ने अपने हिसाब से अपग्रेड किया है. 65 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाला यह टैंक पानी में भी 7 किमी/घंटा की गति से चल सकता है. भारतीय सेना के पास वर्तमान में 1200 टी-90 टैंक हैं और 464 और टैंकों का ऑर्डर दिया गया है. इसके अलावा, स्वदेशी बीएमपी-टू और संजय चेतक जैसे विशेष वाहन भी परेड में शामिल होंगे. VIDEO