ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आज मॉब लिंचिंग का शिकार हुए तबरेज अंसारी के परिवारवालों से मुलाकात की. रांची में मुलाकात के दौरान ओवैसी ने तबरेज के परिजनों को सहयोग और मदद का आश्वासन दिया. ओवैसी ने तबरेज अंसारी के परिजनों से कहा कि वे मुकदमे की पैरवी पर ध्यान दें. ओवैसी ने कहा कि केस में धारा 302 को फिर से शामिल करने के बाद अब इंसाफ की उम्मीद बढ़ गई है.