दिल्ली हिंसा के तीन मामलों में आरोपी आम आदमी के पूर्व पार्षद (निलंबित) ताहिर हुसैन गुरुवार को सरेंडर करने दिल्ली की कोर्ट में पहुंचा लेकिन पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया. ताहिर हुसैन ने राउज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर की अर्जी लगाई थी. ताहिर हुसैन ने इससे पहले आजतक से खास बातचीत में कैमरे पर खुद को बेगुनाह बताया. ताहिर हुसैन ने खुद पर लगे आरोपों पर कहा कि 24 फरवरी को मैं पुलिस के आला अफसरों की मौजूदगी में अपने परिवार से साथ वहां से निकल गया था. उसके बाद मेरा उस बिल्डिंग से कोई मतलब नहीं है. 25 फरवरी की शाम को यह वारदात हुई है. और क्या कहना है ताहिर हुसैन का, जानने के लिए देखें ये वीडियो.