scorecardresearch
 
Advertisement

Video: ताहिर हुसैन से सुनें 8 दिन बाद क्यों आई सरेंडर करने की याद

Video: ताहिर हुसैन से सुनें 8 दिन बाद क्यों आई सरेंडर करने की याद

जो शख्स पिछले आठ दिनों से छुपा था, उसने सरेंडर करना का प्लान क्य़ों बनाया, क्या इसके पीछे भी साजिश है? ताहिर को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ और तफ्तीश कर रही है. 8 दिनों से फरार ताहिर हुसैन ने पहले आजतक से आपबीती बताई और फिर सरेंडर करने कोर्ट पहुंचा लेकिन दिल्ली पुलिस ने पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से पहले आजतक पर बातचीत में ताहिर ने खुद को बेगुनाह बताया. सरेंडर में देरी के सवाल पर ताहिर हुसैन ने कहा कि मैं अपने दुष्प्रचार से डर गया था. वकीलों ने बताया कि जमानत की अर्जी लगाते हैं. पिछले शुक्रवार को सरेंडर करना जा रहा था, लेकिन समय खत्म हो गया था. फिर हम सोमवार को याचिका लगाने वाले थे. इस बीच कुछ और मामलों में मेरा नाम दर्ज किया गया, इसलिए मैंने सोचा कि सरेंडर करना ही मेरे पास आखिरी विकल्प है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement