ये ऐसा दौर है जब चीन के दोस्त कम हैं और दुश्मन ज़्यादा. अमेरिका और भारत से तो चीन की तनातनी चल ही रही है, ताइवान के साथ भी चीन का तनाव सातवें आसमान पर पहुंच गया है. ताईवान के रक्षा मंत्रालय ने ट्विटर पर अपनी रक्षा तैयारियों का वीडियो शेयर किया और चीन का नाम लिए बिना ये लिखा कि राष्ट्र की सुरक्षा की हमारी प्रतिबद्धता को कोई हल्के में ना ले, हम पूरी तरह तैयार हैं. जहां पर चीन खुद को बेताज बादशाह मानता है और दूसरे देशों को अपने बाहुबल से दबाने की कोशिश करता है, वहीं पर चीन को चैलेंज मिल गया. ये ताइवान की सैन्य तैयारियों का वीडियो आप भी देखें.