द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने आगरा के ताजमहल पर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने ताजमहल को भगवान शिव का मंदिर करार दिया है और उसके सभी सात तहखानों को खोले जाने की मांग की है. शंकराचार्य का दावा है कि मुग़ल बादशाह शाहजहां ने यहां मंदिर को तोड़कर ताजमहल बनवाया था.
Taj Mahal was a Shiva temple: Swarupanand