मुस्लिम धर्मगुरु सलमान नदवी ने खुद को अयोध्या विवाद से किनारा करते हुए कहा कि अब मैं इस मसले में नहीं पड़ना चाहता. श्री श्री रविशंकर से मुलाकात के बाद सलमान नदवी ने खुद को किनारा करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि जो पक्षकार हैं वे मसले को सुलझाएं. नदवी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में लौटने की ख्वाहिश जताई लेकिन वापसी के लिए शर्तें रखीं. सलमान नदवी ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी, कमाल फारूकी, कासिम रसूल और यूसुफ मचाला को AIMPLB से बाहर रखा जाए.