सोमवार को माघी पूर्णिमा है. इस मौके पर कुंभ में स्नान करने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे हैं. महाकुंभ के साथ माघी पूर्णिमा का अवसर कुछ ज्यादा ही खास है. सोमवार का दिन होने के कारण आज इस पर्व की अहमियत तिगुनी है. तिगुनी अहमियत वाले इस खास दिन पर कुंभ से लेकर देश भर की नदियों में पवित्र स्नान के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.