scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस के पास बहुत दौलत है, ले लो पर वोट मुझे दो: रैली में बोले ओवैसी

कांग्रेस के पास बहुत दौलत है, ले लो पर वोट मुझे दो: रैली में बोले ओवैसी

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान सामने आया है. एक चुनावी रैली में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास बहुत पैसे हैं. आप लोग पैसे कांग्रेस से लें और वोट मुझे दे दो. नो प्रॉब्लम. मुझे सिर्फ वोट दो. दबाकर पैसे लो. और मैं तो कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि रेट बढ़ाओ. मेरी कीमत 2000 रुपये नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. देखें वीडियो.

Speaking at an election rally ahead of the civic elections, AIMIM chief Asaduddin Owaisi said, People in Congress have a lot of money, take it from them and vote for me. If they are giving you (money) then take it. I say to Congress to raise the rate, my price is not Rs 2000 only. Watch his full speech in this video.

Advertisement
Advertisement