'आजतक' ने एक बार फिर पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं को बेनकाब किया है. लाहौर में जाकर आजतक रिपोर्टर ने जमात-उद दावा सरगना हाफिद सईद के बेटे तलहा सईद का इंटरव्यू किया है. इंटरव्यू में ये 'आतंकजादा' बड़ी बेशर्मी से भारत को न सिर्फ अपना दुश्मन करार दे रहा है, बल्कि कश्मीर में अपने नापाक मंसूबों को जारी रखने की हिमाकत भी कर रहा है.