पाकिस्तान में अफगानिस्तान का तालिबान चीफ मुल्ला मंसूर मारा गया है. अमेरिका ने दावा किया है कि पाकिस्तान में उसके ड्रोन हमले में मुल्ला मंसूर की मौत हो गई है. मुल्ला मंसूर तालिबान का सरगना था और इसकी मौत से तालिबान को बड़ा झटका लगा है. तालिबान चीफ की मौत की पुष्टि खुद ओबामा ने भी कर दी है.