बुलंदशहर जिले में कथित गो हत्या को लेकर पिछले साल 3 दिसंबर को भड़की हिंसा का आरोपी योगेश राज गिरफ्तार हो गया है. इस हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या कर दी गई थी. योगेश राज की गिरफ्तारी पर अाजतक संवाददाता संजय शर्मा ने बात की बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह से. इस दौरान सांसद सिंह ने मामले पर कहा कि ये तो एसआईटी जांच के बाद ही तय होगा कि हिंसा का आरोपी कौन है. उन्होंने और क्या कहा, जानने के लिए देखें, ये रिपोर्ट.
Yogesh Raj, the main suspect in the deadly violence that broke out last month in Bulandshahr is arrested on Wednesday night. The local Bajrang Dal leader is among several suspects named in an FIR. He arrests in connection with the violence that erupted in Bulandshahr Siyana area on December 3, after cattle carcasses were found strewn outside a village. A police inspector, Subodh Kumar Singh, and a civilian. AajTak Correspendent Sanjay Sharma Talked with Bulandshahar MP Bhola Singh on this matter.