दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन यानि सार्क देशों के विदेश सचिवों की बैठक के साथ भूटान की राजधानी थिम्पू में शुरु हो गया है शिखर सम्मेलन. विदेश सचिवों की बैठक में 28 और 29 को होने वाले शिखर सम्मेलन का एजेंडा तैयार होगा जिसपर 27 अप्रैल को सार्क देशों के विदेश मंत्री मुहर लगाएंगे. भारतीय विदेश सचिव निरुपमा राव भूटान पहुंच चुकी है और विदेश मंत्री एस एम कृष्णा कल पहुंचेंगे. 28 तारीख को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जब थिम्पू पहुंचेंगे तो पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता की संभावना बन सकती है.