तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित एक महिला पत्रकार के गाल थपथपाने की वजह से विवादों में घिर गए हैं. राज्य के पत्रकारों ने उनके खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया है और माफी की मांग की है. तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राजभवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस उस विवाद को लेकर आयोजित की गई थी, जिसमें एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर का एक ऑडियो टेप सामने आया था, जिसमें महिला प्रोफेसर छात्राओं से अच्छे अंक पाने के लिए प्रोफेसरों को सेक्सुल फेवर देने की बात कह रही थी. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला पत्रकार ने राज्यपाल से कोई सवाल पूछा तो राज्यपाल उसका जवाब देने के बजाए महिला पत्रकार का गाल टच करते कैमरे में कैद हो गए.