तमिलनाडु के कृष्णागिरी में एक बेकाबू ट्रक ऐसा दौड़ा कि लोगों को रौंदता चला गया. ना कार बची- ना बाइक और ना सड़क पर चल रहे लोग. यहां तक टोल के बूथ को भी राक्षस की तरह दौडते भागते ट्रक ने हवा में उड़ा दिया. हादसे में दो लोग मारे गए और कई घायल हो गए. रफ्तार के चलते ट्रक ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और ट्रक जानलेवा बन गया. सीसीटीवी में कैद तस्वीरे जब बाहर आई तो लोगों का दिमाग घूम गया. ये तस्वीरें डराने- सहमाने और खबरदार करने वाली है.