scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: पलनीसामी तमिलनाडु के नए CM

10 मिनट 50 खबरें: पलनीसामी तमिलनाडु के नए CM

तमिलनाडु में सियासी संकट खत्म हो चला है. अगले सीएम के तौर पर पलानीसामी का नाम तय है. गुरुवार को उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि राजभवन ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. उनके पास 120 विधायकों का सपोर्ट है. वे किसी भी वक्त सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. AIADMK की महासचिव शशिकला के जेल जाने और पनीरसेल्वम के इस्तीफे के बाद तमिलनाडु में सियासी संकट चल रहा था.आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा शशिकला को सजा सुनाए जाने के बाद उनके खेमे ने पलानीसामी को विधायक दल का नेता चुना था.

Advertisement
Advertisement