राजस्थान के सीकर में डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया. इससे टैंकर में भरा तेल बाहर बहने लगा. तेल के टैंकर के पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों में तेल लूटने की होड़ मच गई. कोई बोतल तो कोई गैलन लेकर तेल लूटने पहुंच गया. काफी देर बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके से लोगों को हटाया. देखें वीडियो.
In an accident in Sikar, Rajasthan a tanker carrying diesel overturned. The accident led to spilling of hundreds of litres of diesel on the street. As the news spread, locals rushed to the spot to secure as much diesel in their drums and containers. On receiving information, police rushed to the spot and cordoned off the area. Watch video.