रेप के आरोप में तरुण तेजपाल के गिरफ्तार हुए अब कई घंटे बीत चुके हैं. रात लॉकअप में बिताने के बाद नया दिन सामने है. पुलिस आज तेजपाल को गोवा के सेशंस कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी.