उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के पावानगर महावीर इंटर कॉलेज में भूगोल टीचर श्याम सुंदर सिंह ने 12वीं की दो छात्राओं को ज्यादा नंबर देने के बहाने लैब में बुलाया और उनसे छेड़छाड़ की. छात्राएं किसी तरह वहां से भागीं और प्रिंसिपल से शिकायत की. आरोप इंटर कॉलेज के मैनेजमेंट पर भी लग रहा है. आरोपी टीचर लापता है.