क्या हुआ था उन दिनों जब टीम अन्ना सरकार के नुमाइंदों से लोकपाल बिल के मसौदे पर चर्चा कर रही थी. उन 9 बैठकों का पिटारा खुल चुका है. एक आरटीआई आवेदन के जरिए एक सीडी बाहर आई है जिसमें उन तमाम बातचीत की रिकॉर्डिंग है जो टीम अन्ना और सरकार के नुमाइंदों के बीच हुई थी.