2 अगस्त 1990 को इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन ने कुवैत पर हमला कर दिया था. ऐसे में 1 लाख 70 हजार भारतीय भी वहां फंसे थे. कैसे वो वापस देश आए और किसने उनकी वहां से निकलने में मदद की. इस पर बनी है अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट'. खास बातचीत करने को हैं अक्षय कुमार. साथ में फिल्म के डायरेक्टर राजाकृष्णन मेनन भी.