बीएसएफ के जवान तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला यादव ने पति के ऊपर लगे आरोपों और बीएसएफ में खराब खाना मिलने की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला यादव ने आजतक से खास बातचीत में कहा, 'बीएसएफ की तरफ से जो जांच हुई है वह सही नहीं है. ये जांच बीएसएफ से न कराकर सीबीआई या दूसरी एजेंसी से कराई जाए.'इसके अलावा शर्मिला ने आरोप लगाया है कि तेज बाहदुर के कहीं छुपा दिया गया है जिसकी वजह से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.तेज बहादुर ने कुछ दिन पहले खराब खाने को लेकर एक वीडियो शेयर किया था. जिसकी वजह से देश भर में हड़कंप मच गया था.