दिल्ली में आज दो सियासी खानदानों ने एक मजबूत रिश्ते की डोर के साथ नए कदम आगे बढ़ा दिए. मुलायम सिंह यादव के रिश्ते में पोते तेज प्रताप और लालू की लाडली बिटिया दिल्ली के होटल में विवाह के अटूट बंधन में बंध गए. मौका खुशी से इतना लबालब था कि दूल्हा और दूल्हन के रिश्तेदारों ने होटल में प्रवेश करने से पहले जी भरकर डांस किया.